उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई है। उम्मीदवार updeled.gov.in या upbasiceduboard.gov.in वेबसाइट पर जाकर आंसर की देख सकते हैं। बता दें कि कुल कुल 29.74 प्रतिशत उम्मीदवारों ने प्राथमिक स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण की, जबकि 11.46 प्रतिशत उम्मीदवारों ने उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण की है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया था कि आंसर की पर मिली आपतियों के निस्तारण के लिए गठित कमेटी ने तीन प्रश्न डिलीट करने की सिफारिश की थी।
कमेटी की सिफारिश मानते हुए तीन प्रश्न डिलीट करने का निर्णय किया गया है। उन्होंने बताया था कि 150 में से 147 प्रश्नों के उत्तर के साथ अंतिम आंसर की आज वेबसाइट पर जारी कर दी है। सूत्रों के अनुसार परिणाम दो-तीन दिनों में यानि बुधवार तक जारी हो सकता है। हिन्दी साहित्य के तीन प्रश्न कोर्स से बाहर होने के कारण उन्हें हटा दिया गया है