Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. जानें, कब तक आ सकता है आंध्र प्रदेश बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट

जानें, कब तक आ सकता है आंध्र प्रदेश बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट

बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश 12वीं कक्षा के परिणाम जल्द ही घोषित कर सकता है...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 05, 2018 15:14 IST
Representational Image | PTI- India TV Hindi
Representational Image | PTI

नई दिल्ली: बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश 12वीं कक्षा के परिणाम जल्द ही घोषित कर सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड 12 अप्रैल को इंटरमीडिएट की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है। इस साल 12वीं की परीक्षा में 4 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी बैठे थे। आपको बता दें कि रिजल्ट आने की यह संभावित तारीख है। इस दिन जनरल और वोकेशनल, दोनों तरह के कोर्स के लिए परिणामों की घोषणा की जा सकती है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट यहां पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं

गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश बोर्ड की इंटर की परीक्षाएं फरवरी 2018 से लेकर मार्च 2018 तक चली थीं। इस साल 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए 4,37,572 छात्र बैठे थे। इतनी बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों के रिजल्ट देखने से सर्वर की समस्या भी पैदा हो सकती है, हालांकि परीक्षा बोर्ड इस तरह के हालात से निपटने के लिए जरूरी कदम उठाते रहे हैं। इसके अलावा राज्य के परीक्षार्थियों को 10वीं के रिजल्ट का भी इंतजार है, लेकिन इसकी संभावित तारीख अभी तक पता नहीं चल पाई हैं।

बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश को BIEAP नाम से भी जाना जाता है। यह बोर्ड राज्य में इंटर की परीक्षाएं आयोजित कराता है। आपको एक बार फिर बता दें कि छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा यहां क्लिक करके भी देख सकते हैं। इसके अलावा वे https://www.examresults.net/ap-board-result/ यूआरएल को कॉपी करके ब्राउजर में पेस्ट कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए परीक्षार्थियों को अपनी डीटेल्स भरनी होंगी, जिसके बाद उनका रिजल्ट उनके सामने होगा।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement