Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. AIIMS MBBS results 2018: एम्स एमबीबीएस 2018 का रिजल्ट घोषित, Check you score @ Official Website aiimsexams.org

AIIMS MBBS results 2018: एम्स एमबीबीएस 2018 का रिजल्ट घोषित, Check you score @ Official Website aiimsexams.org

AIIMS MBBS Result 2018 : ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (AIIMS) MBBS Result declared, students can check their result at official website aiimsexams.org

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : June 18, 2018 18:29 IST
AIIMS MBBS results 2018 to be out today, check your scores at aiimsexams.org | PTI
AIIMS MBBS results 2018 to be out today, check your scores at aiimsexams.org | PTI

AIIMS MBBS Result 2018 : ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (AIIMS) की MBBS परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को शाम 6 बजे घोषित हो गया। छात्र aiimsexams.org पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। लगभग 3 लाख परीक्षार्थी इन रिजल्ट्स का इंतजार कर रहे थे। इस साल परीक्षा में कुल 2,649 उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया है जो अब काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकते हैं। गौरतलब है कि पिछले साल 4,905 उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया था। जनरल कैटेगरी के लिए कटऑफ 98.8334496, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) कैटेगरी के लिए कटऑफ 97.0117712 और एससी/एसटी कैटेगरी के लिए 93.6505421 कटऑफ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चार स्टूडेंट्स ने 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं।

 पूरी तरह कंप्यूटर पर आधारित AIIMS MBBS एंट्रेंस एग्जाम 2018 का आयोजन 26 और 27 मई 2018 को दो शिफ्टों में किया गया था। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से सुबह 6.30 बजे तक चली थी। AIIMS Entrance Exam के जरिए परीक्षार्थियों को नई दिल्ली, पटना, भोपाल, जोधपुर, भुवनेश्वर, ऋषिकेश, रायपुर, गुंटूर, नागपुर स्थित 9 AIIMS संस्थानों में चल रहे MBBS कोर्स में दाखिला मिलता है। इन सभी संस्थानों में कुल मिलाकर MBBS की 807 सीटें हैं। पिछले साल की बात करें तो रिजल्ट 15 जून को घोषित किए गए थे। पिछले साल गुजरात की निशिता पुरोहित ने 100 पर्सेंटाइल के साथ पूरे भारत में टॉप किया था।

आज के रिजल्ट में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की जुलाई के पहले सप्ताह में काउंसलिंग की जानी है। उम्मीदवारों की रैंक एग्जाम में उनके प्राप्तांकों के आधार पर तय की जाएगी। यदि दो या उससे अधिक उम्मीदवारों के एग्जाम में एक जैसे ही नंबर आते हैं तो ऐसी हालत में जिस उम्मीदवार के बायोलॉजी में ज्यादा नंबर होंगे, उसे ऊंची रैंक दी जाएगी।

Steps to check AIIMS MBBS Result 2018

  1. सबसे पहले AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org पर जाएं।
  2. इसके बाद Results पर क्लिक करें।
  3. Academic Courses पर क्लिक करें। 
  4. यहां आपको Result of MBBS Entrance Examination 2018 का लिंक दिखेगा। इस लिंक पर क्लिक करें।
  5. इसके बाद यहां रिजल्ट की PDF फाइल खुलेगी। बस अपना रोल नंबर और बाकी जानकारी डालें और रिजल्ट चेक करें।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement