नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में केंद्रीय विद्यालय के 98.62 फीसद विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं जो इस विद्यालय के छात्रों का अबतक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने एक बयान में कहा कि सीबीएसई से संबद्ध विभिन्न श्रेणियों के विद्यालयों में केंद्रीय विद्यालय का दूसरा स्थान रहा है और वह पिछले साल के 98.54 फीसद उत्तीर्ण प्रतिशत से थोड़ा आगे बढ़ा है। सोमवार को सीबीएसई के कक्षा बारहवीं के परीक्षा परिणाम आये। केरल के कोच्चि के केंद्रीय विद्यालय कदावंथारा में वाणिज्य विद्यार्थी अलीशा पी शाजी, केरल के केवी कांझिकोड के विज्ञान विद्यार्थी अभिजीत टी आर ने 500 में 499 अंक लाकर 99.8 फीसद अंक प्राप्त किये हैं। केंद्रीय विद्यालय के कुल 68,099 विद्यार्थियों ने बारहवीं की परीक्षा दी थी जिनमें से 67,161 उत्तीर्ण हुए हैं।