Friday, November 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. न्‍यूज
  4. तीन महीने की स्कूल फीस माफ वाले वायरल मैसेज को हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने बताया फर्जी

तीन महीने की स्कूल फीस माफ वाले वायरल मैसेज को हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने बताया फर्जी

हरियाणा के शिक्षा बोर्ड ने सोशल मीडिया पर वायरस उस खबर को फर्जी बताया है जिसमें तीन महीने की स्कूल फीस माफ करने का दावा किया गया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 12, 2020 18:22 IST
viral message waiving three months of school fees is fake...- India TV Hindi
viral message waiving three months of school fees is fake by haryana education board

हरियाणा के शिक्षा बोर्ड ने सोशल मीडिया पर वायरस उस खबर को फर्जी बताया है जिसमें तीन महीने की स्कूल फीस माफ करने का दावा किया गया है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसके मुताबिक हरियाणा में कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं व 12वीं तक के सभी बच्चों की कक्षाएं रोजाना दो घंटे ऑनलाइन चलेंगी और इनमें शामिल होने छात्रों की तीन महीने की स्कूल माफ होगी इसलिए सभी विद्यार्थी अपना पंजीकरण करवाएं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने इसका खंडन किया है।

बोर्ड के अध्यक्ष डॉ.जगबीर सिहं एवं सचिव राजीव प्रसाद ने कहा कि यह भ्रामक व झूठा प्रचार है, जिसमें कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने बताया कि इस झूठी व भ्रामक खबर को बोर्ड कार्यालय द्वारा जारी नहीं किया गया है। न ही ऐसा कोई परिपत्र जारी किया गया। ऐसी झूठी व भ्रामक खबर फैलाने वालों के विरुद्ध पुलिस विभाग को उचित कार्रवाई करने बारे लिखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी, अविभावक व शिक्षक वर्ग सोशल मीडिया पर फैली झूठी ख़बरों पर ध्यान न दें, बोर्ड द्वारा जब भी ऐसी कोई योजना तैयार की जाएगी तो उस बारे बोर्ड की अधिकारिक वैबसाइट व मीडिया के माध्यम से सूचना दी जाएगी।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement