UPSC TOPPER: 2014 में पूरे देश में यूपीएससी की परीक्षा टॉप करने वाली इरा सिंघल की शारीरिक विकलांगता का एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया है। इरा ने फेसबुक पोस्ट पर ट्रोल करने वाले व्यक्ति का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इरा सिंघल फिलहाल केशवपुरम जोन की डिप्टी कमिश्नर हैं।
इन्स्टाग्राम पर भूपेश जसवाल नाम के व्यक्ति ने उनकी विकलांगता का मजाक उड़ाया है। इरा ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि जिन लोगों को लगता है कि दिव्यांगों को कुछ भी सहना और झेलना नहीं पड़ता क्योंकि दुनिया उनकी तरफ मानवीय नजर से देखती है। मैं अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट से एक व्यक्ति के कमेंट को साझा कर रही हूँ और यह साइबर बुलिंग का क्रूरतम चेहरा है। इरा सिंघल ने कहा कि हमारी शिक्षा व्यवस्था को अच्छे लोग तैयार करने चाहिए, जो कि समाज के लिए सबसे ज्यादा मायने रखता है। एक मीडिया के साथ बातचीत में पूर्व टॉपर ने कहा है कि इस तरह का व्यवहार उनके साथ पहली बार नहीं किया गया है, यह 2014 के बाद से ही जारी है जबसे मैंने यूपीएससी की परीक्षा टॉप की है
इरा ने कहा कि व्यक्ति ने उनकी शारीरिक विकलांगता पर हिंदी में टिप्पणी की है जो गलत नहीं है लेकिन इसके पीछे का इरादा गलत है। उन्होंने कहा कि अगर कोई अंधा है तो है, लेकिन उसके ब्लाइंडनेस को गलत कहना ही गलत है। 4 वर्ष पहले यूपीएससी टॉप करने वाली इरा ने कहा कि वो भारतीय राजस्व विभाग को ज्वाइन करना चाहती थी लेकिन उनकी विकलांगता के कारण उन्हें यह नहीं दिया गया।