Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. न्‍यूज
  4. आज युवाओं के लिए सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी: गहलोत

आज युवाओं के लिए सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी: गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि आज देश के युवाओं के सामने सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 27, 2020 16:55 IST
Unemployment is the biggest issue for youth today Gehlot- India TV Hindi
Unemployment is the biggest issue for youth today Gehlot

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि आज देश के युवाओं के सामने सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है जो लगातार बढ़ रही है लेकिन केंद्र सरकार इसको लेकर चुप है। पांच साल में देश के सात प्रमुख क्षेत्रों में 3.64 करोड़ लोगों के बेरोजगार होने संबंधी एक रपट का उल्लेख करते हुए गहलोत ने ट्वीट किया ‘‘आज के युवाओं के लिए सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है। पिछले पांच साल में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत लोग बेकार हो रहे हैं।’’गहलोत के अनुसार, रोजगार संकट गहराता जा रहा है। केंद्र सरकार को अपने आगामी बजट में, नये रोजगार सृजित करने तथा ऐसी नीतियों अपनाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए जिससे उद्योग फलें फूलें और लोगों को रोजगार मिले।

गहलोत ने लिखा है कि देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है और बढ़ती महंगाई से हम सभी परेशान हैं। उनके अनुसार, ‘‘केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था नीचे जा रही है। युवा बेचैन तथा आक्रोशित हैं।’’ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जयपुर में मंगलवार को होने वाली 'युवा आक्रोश रैली' का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने लिखा है कि केंद्र सरकार भले ही इन सब मुद्दों पर चुप हो और आम जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही हो लेकिन राहुल गांधी इन मुद्दों को उठाने के लिए जयपुर में रैली करेंगे। 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement