Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. न्‍यूज
  4. टेलिविजन के जरिए बच्चों की पढ़ाई, हर कक्षा के लिए अलग TV चैनल!

टेलिविजन के जरिए बच्चों की पढ़ाई, हर कक्षा के लिए अलग TV चैनल!

सरकार ने देशभर में हर कक्षा के बच्चों के लिए अलग-अलग टेलिविजन चैनल लॉन्च करने का फैसला किया है। पहली से 12वीं कक्षा के लिए अलग-अलग टेलिविजन चैनल लॉन्च किए जाएंगे

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 17, 2020 12:03 IST
TV Channel for every class from 1st to 12th will be...- India TV Hindi
Image Source : FILE TV Channel for every class from 1st to 12th will be launched for students says Finance Minister Nirmala Sitharaman

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन लागू है और बच्चों के स्कूल भी बंद है, लेकिन बच्चों को डिजिटल प्लेटफॉर्म और टेलिविजन तथा रेडियो के माध्यम से कई जगहों पर पढ़ाया जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने देशभर में हर कक्षा के बच्चों के लिए अलग-अलग टेलिविजन चैनल लॉन्च करने का फैसला किया है। पहली से 12वीं कक्षा के लिए अलग-अलग टेलिविजन चैनल लॉन्च किए जाएंगे, रविवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 20 लाख रुपए के आर्थिक पैकेज को लेकर की गई अपनी अंतिम प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। 

वित्त मंत्री की तरफ से कहा गया कि बच्चों को टेक्नोलॉजी के जरिए शिक्षित करने के लिए जल्द से जल्द प्रधानमंत्री ई-विद्या कार्यक्रम घोषित किया जाएगा, जिसमें डिजिटल तथा ऑनलाइन माध्यम से बच्चों को शिक्षित किया जाएगा, इस कार्यक्रम में दीक्षा योजना के तहत बच्चों को क्यू आर कोड के जरिए सभी कक्षाओं की ऑनलाइन टेक्स्टबुक मुहैया कराई जाएगी। इसके अलावा पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक हर क्लास के बच्चों के लिए अलग अलग टीवी चैनल लॉन्च होंगे। इसके अलावा रेडियो के जरिए भी बच्चों को शिक्षित किया जाएगा। 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement