मीडिया का संबंध सीधे तौर पर मास यानि लोगों के समूह से होता है। आज मीडिया एक ऐसा उद्योग बन गया है जो कि समाज में एक गहरा प्रभाव छोड़ने की क्षमता रखता है। मीडिया को समाज का आइना के साथ-साथ एक सजग प्रहरी भी कहा जाता है। यही कारण है कि इस क्षेत्र में काम कर रहे लोगों के ऊपर एक खास जिम्मेदारी होती है। इस उद्योग की शुरुआत अखबारों की छपाई से हुई थी। समय के साथ मीडिया की परिभाषा बदल गई है। आज लगभग हर व्यक्ति टीवी, रेडियो, इंटरनेट आदि के रूप में मीडिये से जुड़ गया है।
आज के इस दौर में जहां पूरी दुनिया आगे बढ़ रही है, मीडिया के क्षेत्र में भी प्रोफेशनल ज्ञान की मांग बढ़ती जा रही है जिससे कि एक ही वक्त में ज्यादा से ज्यादा लोगों से संपर्क किया जा सके। मीडिया के इस प्रभाव के ही वजह से आज की युवा पीढ़ी इस इंडस्ट्री में अपना भविष्य बनाने की ओर आकर्षित हो रही है।
नीचे भारत के टॉप 10 मीडिया कालेजों के नाम हैं –
1. इंडियन इंसटीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन (IIMC)
2. एशियन कालेज ऑफ जर्नलिज्म (ACJ)
3. ज़ेवियर इंसटीट्यूट ऑफ कम्यूनिकेशन
4. इंडियन इंसटीट्यूट ऑफ जर्नलिज्म एंड न्यू मीडिया (IIJNM)
5. सिमबायोसिस इंसटीट्यूट ऑफ मीडिया एंड कम्यूनिकेशन (SIMC)
6. एजेके मास कम्यूनिकेशन रिसर्च सेंटर (AKJMCRC)
7. भारतीय विद्या भवन
8. एमिटी स्कूल ऑफ कम्यूनिकेशन
9. पूणे युनिवर्सिटी
10. दिल्ली युनिवर्सिटी (DU)
इन कालेजों की वेबसाइट पर जाकर इनमें एडमिशन की पूरी जानकारी लें।