![telangana 10th examination cancelled](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
हैदराबाद: कोरोना संक्रमण छात्रों में फैलने के डर से तेलंगाना सरकार ने बहुत बड़ा कदम उठाते हुए 10 वीं (SSC) की परीक्षाएं पूरी तरह रद्द कर दी है। अब ग्रेड सिस्टम के अनुसार छात्रों को प्रोमोशन दे दिया जाएगा। सरकार ने बताया कि इंटरनल असेसमेंट परीक्षाओं के मार्क्स के आधार पर उनकी ग्रेड निर्धारित की जाएगी। सरकार ने भविष्य के डिग्री और पीजी के परीक्षाओं के परिस्थितियों को देखते हुए यह निर्णय लिया है।