नयी दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज में मंगलवार से पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इस बार ऑनलाइन साक्षात्कार लिए जाएंगे। कॉलेज ने कहा कि पंजीकरण प्रक्रिया सात जुलाई से शुरू होकर 18 जुलाई को समाप्त होगी।
छात्रों को कॉलेज में दाखिला लेने के आवेदन का पात्र होने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा। कॉलेज ने रविवार को अपनी विवरण-पुस्तिका ऑनलाइन अपलोड की, जिसमें प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी दी गई है। साक्षात्कार में तीन हिस्से होंगे जिनमें अकादमिक, सह-पाठ्यचर्या और सामान्य जागरूकता एवं मूल्यों की समझ शामिल हैं।
साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार निमंत्रण पत्र की एक प्रति, जन्मतिथि के प्रमाण पत्र की मूल प्रति (माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र) और योग्यता परीक्षा की अंक तालिका साथ रखनी होगी।