Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. न्‍यूज
  4. राहुल गांधी ने लॉकडाउन में फंसे छात्रों की मदद के लिए मंत्रालय को पत्र लिखा

राहुल गांधी ने लॉकडाउन में फंसे छात्रों की मदद के लिए मंत्रालय को पत्र लिखा

कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए देश में 21 दिन के लिए लॉक डाउन शुरू हो चुका है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 27, 2020 18:03 IST
rahul gandhi wrote a letter to the ministry to help the...- India TV Hindi
Image Source : PTI rahul gandhi wrote a letter to the ministry to help the students trapped in the lockdown

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए देश में 21 दिन के लिए लॉक डाउन शुरू हो चुका है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री को पत्र लिखकर कहा कि #CoronavirusLockdown के कारण भारत के विभिन्न हिस्सों में छात्रावासों और किसी तरह के अन्य आवास में रहने वाले छात्रों के लिए बुनियादी आवश्यकताएं और चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करें।

राहुल ने लिखा, 'मैंने आवासीय सुविधाओं में रहने वाले अपने बच्चों की भलाई सुनिश्चित करने के लिए माता-पिता से अनुरोध प्राप्त किया है। वर्तमान में, मेरे संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से 20 छात्र, विभिन्न भाषाई धर्मों में जुड़े जेएनवी के बीच प्रवासन कार्यक्रम के भाग के रूप में जवाहर नवोदय विद्यालय, नैनीताल में अध्ययन कर रहे हैं। मैंने प्रिंसिपल से बात की और आश्वस्त किया गया कि उनकी भलाई के सभी उपाय किए जा रहे हैं।'

राहुल ने अपने पत्र में आगे लिखा, 'मैं सभी मंत्रालय से अनुरोध करता हूं कि छात्रों और उनके परिवारों के बीच नियमित संचार की सुविधा के लिए आवासीय सुविधाओं के साथ शैक्षिक निर्देश जारी करें। मैं मंत्रालय से अनुरोध करना चाहूंगा कि बुनियादी आवश्यकताओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करें, खासकर जेएनवी जैसे आवासीय स्कूलों में।'

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement