Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. न्‍यूज
  4. पंजाब सरकार ने भेजा 38 स्कूलों को नोटिस, सरकारी आदेश के बाद भी मांगी फीस

पंजाब सरकार ने भेजा 38 स्कूलों को नोटिस, सरकारी आदेश के बाद भी मांगी फीस

कोरोनावायरस का कहर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है जिसकी वजह से लॉकडाउन चल रहा है जिसके कारण अधिकतर स्कूलों को हिदायत दी गई है कि वे इस दौरान अभिभावकों से फीस न मांगे।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 10, 2020 20:17 IST
punjab government issues notice to 38 private-schools for...- India TV Hindi
punjab government issues notice to 38 private-schools for demanding fees

कोरोनावायरस का कहर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है जिसकी वजह से लॉकडाउन चल रहा है जिसके कारण अधिकतर स्कूलों को हिदायत दी गई है कि वे इस दौरान अभिभावकों से फीस न मांगे। लेकिन कुछ ऐसे स्कूल है जो सरकार के दिए गए आदेश का पालन नही कर रहे हैं। ऐसे ही 38 स्कूलों को पंजाब सरकार ने लॉकडाउन के दौरान अभिभावकों से फीस वसूलने की कोशिश करने के लिए नोटिस भेजा है।

लॉकडाउन के दौरान फीस मांगने के कारण 38 प्राइवेट स्कूलों को राज्य सरकार की ओर से कारण बताओ नोटिस भेजा गया है। एक दिन पहले नियमों का उल्लघन करने में नोटिस पाने वाले स्कूलों की संख्या 22 थी जो आज यह 38 पहंच गई है।

राज्य के शिक्षामंत्री विजय इंदर सिंघला ने सभी अभिभावकों से कहा है कि किसी भी पैरेंट को यदि इस प्रकार की समस्या आ रही है तो वह सीधे उनको शिकायत दे। इस मौके पर उन्होंने स्कूलों को चेतावनी कि लॉकडाउन के दौरान किसी भी पैरेंट या छात्र को फीस के लिए पेरशान न किया जाए।

इन आदेशों के साथ, स्कूलों को स्थिति सामान्य होने के बाद फीस जमा करने के लिए कम से कम 30 दिनों की अवधि प्रदान करने के लिए निर्देश दिए गए थे। वहीं स्कूलों को यह भी निर्देश दिया गया है कि इस अवधि के लिए छात्रों से कोई विलंब शुल्क या जुर्माना न वसूला जाए".

गौरतलब है कि इस वक्त कोरोना वायरस से बचाव के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है जो कि 14 अप्रैल को खत्म होगा। लॉकडाउन के दौरान सभी स्कूल बंद हैं और परीक्षाएं स्थगित हो गई हैं। सूबे की सरकार ने सभी प्राइवेट स्कूलों को आदेश दिया है कि लॉकडाउन अवधि के दौरान कोई भी प्राइवेट स्कूल अभिभावकों से किसी भी तरह का शुल्ल वसूल नहीं करेगा।

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement