Friday, November 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. न्‍यूज
  4. गुजरात के निजी स्कूलों ने सुविधा के मुताबिक अभिभावकों को फीस भरने की छ्रट दी

गुजरात के निजी स्कूलों ने सुविधा के मुताबिक अभिभावकों को फीस भरने की छ्रट दी

कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन के बीच गुजरात में निजी स्कूल आगामी शैक्षणिक सत्र में फीस बढ़ोतरी नहीं करेंगे और अभिभावकों को छूट देंगे कि वे मार्च - मई की फीस अपनी सुविधा के मुताबिक अगले छह महीने में भुगतान कर सकें।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 13, 2020 19:52 IST
private schools in gujarat allow parents to pay fees as per...- India TV Hindi
private schools in gujarat allow parents to pay fees as per convenience

अहमदाबाद। कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन के बीच गुजरात में निजी स्कूल आगामी शैक्षणिक सत्र में फीस बढ़ोतरी नहीं करेंगे और अभिभावकों को छूट देंगे कि वे मार्च - मई की फीस अपनी सुविधा के मुताबिक अगले छह महीने में भुगतान कर सकें। यह जानकारी राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को दी। मुख्यमंत्री के सचिव अश्विनी कुमार ने बताया कि शिक्षा मंत्री भूपेन्द्र सिंह चूडासामा की निजी स्कूलों के संगठनों के प्रतिनिधियों के सााथ बैठक के बाद यह निर्णय किया गया ।

कुमार ने कहा कि बैठक में निर्णय किया गया कि निजी स्कूल वार्षिक फीस नहीं बढ़ाएंगे और आर्थिक रूप से कमजोर अभिभावकों को छूट देंगे कि मार्च से मई तक की फीस का वे अपनी सुविधा के मुताबिक भुगतान कर सकें। उन्होंने कहा कि दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाएं 16 अप्रैल से जांची जाएंगी और शिक्षा बोर्ड इसके लिए व्यवस्था करेगा और इस कार्य में संलग्न शिक्षकों की जिम्मेदारी लेगा। कुमार ने बताया कि राज्य में कॉलेज और विश्वविद्यालयों में 15 अप्रैल से 15 मई के बीच छुट्टी रहेगी और उनकी वार्षिक परीक्षाएं यूजीसी और एआईसीटीई द्वारा जारी दिशानिर्देशों के मुताबिक होंगी।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement