नई दिल्ली: सीबीएसई पेपर लीक मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाराजगी जताई है। सूत्रों के मुताबिक पेपर लीक होने से नाखुश पीएम मोदी ने मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से भी बात की और सख्त कार्रवाई करने को कहा। बता दें कि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के जो बच्चे आज मैथ्स और इकोनॉमिक्स का पेपर देकर आए हैं उन्हें दोबारा एग्ज़ाम देना होगा। पेपर लीक होने के बाद सीबीएसई ने 10वीं के गणित और 12वीं के इकोनॉमिक्स का पेपर दोबारा कराने का ऐलान किया है।
आज जहां एक तरफ आपके बच्चे एग्ज़ाम दे रहे थे वहीं उससे पहले ही ये पेपर लीक कर सोशल मीडिया पर डाल दिए गए। खबर फैलने के बाद CBSE ने दोबारा परीक्षा कराने का फैसला किया है। खबर है कि एक हफ्ते के भीतर दोबारा एग्ज़ाम कराए जा सकते हैं लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि आख़िर देश के भविष्य के साथ कौन खिलवाड़ कर रहा है?