Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. न्‍यूज
  4. सरकारी नौकरियों के लिए ऑनलाइन भर्ती जून में 20 फीसदी घटी

सरकारी नौकरियों के लिए ऑनलाइन भर्ती जून में 20 फीसदी घटी

सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और रक्षा सेवा समेत सरकारी सेवाओं में ऑनलाइन भर्ती में जून के दौरान पिछले साल के मुकाबले इस साल 20 फीसदी की कमी आई है। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 05, 2018 21:10 IST
Govt Job
Govt Job

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और रक्षा सेवा समेत सरकारी सेवाओं में ऑनलाइन भर्ती में जून के दौरान पिछले साल के मुकाबले इस साल 20 फीसदी की कमी आई है। यह जानकारी गुरुवार को मांस्टर डॉट कॉक की एक रिपोर्ट से मिली। रोजगार मंच द्वारा जून के लिए जारी मॉन्स्टर एंप्लायमेंट इंडेक्स के अनुसार, ऑनलाइन भर्ती में जून 2018 में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले तीन फीसदी और पिछले महीने मई के मुकाबले आठ फीसदी की कमी आई है। 

रिपोर्ट के मुताबिक, प्रिंटिंग और पैकेजिंग क्षेत्र में पिछले साल के मुकाबले सबसे ज्यादा 27 फीसदी और मई महीने के मुकाबले 15 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। कृषि आधारित उद्योग में ऑनलाइन भर्ती जून 2018 में पिछले साल के मुकाबले 19 फीसदी घटी। हालांकि उत्पादन और विनिर्माण क्षेत्र में पिछले साल के मुकाबले 49 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, होम अप्लायंस सेगमेंट में 27 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। (IANS)

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement