Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. न्‍यूज
  4. एनजीटी के निर्देशों के उल्लंघन पर विश्वभारती विश्वविद्यालय को नोटिस

एनजीटी के निर्देशों के उल्लंघन पर विश्वभारती विश्वविद्यालय को नोटिस

पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (डब्ल्यूबीपीसीबी) ने विश्वभारती विश्वविद्यालय प्रशासन को एक कारण बताओ नोटिस देकर पूछा है कि हाल में संपन्न पौष मेला के दौरान एनजीटी के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन के लिए विश्वविद्यालय पर 10 लाख रुपये का हर्जाना क्यों नहीं लगाया जाए।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 01, 2020 16:19 IST
Notice to Vishwabharati University for violation of NGT...
Notice to Vishwabharati University for violation of NGT instructions

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (डब्ल्यूबीपीसीबी) ने विश्वभारती विश्वविद्यालय प्रशासन को एक कारण बताओ नोटिस देकर पूछा है कि हाल में संपन्न पौष मेला के दौरान एनजीटी के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन के लिए विश्वविद्यालय पर 10 लाख रुपये का हर्जाना क्यों नहीं लगाया जाए। विश्वभारती के रजिस्ट्रार को मंगलवार को भेजे गए डब्ल्यूबीपीसीबी के पत्र में कहा गया है कि 24 से 26 दिसंबर को आयोजित वार्षिक मेला के दौरान किसी भी स्टॉल पर आग बुझाने के उपकरण नहीं थे, कुछ कियॉस्क पर कोयले की भट्ठी थी और पर्याप्त जैव-शौचालय भी नहीं थे। 

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बिना कोई तारीख बताए विश्वविद्यालय प्रशासन को जल्द अपना जवाब देने को कहा है । राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों को वीरभूम जिला प्रशासन और बोलपुर नगरपालिका की मदद से पर्यावरण अनुकूल तरीके से वार्षिक मेला का आयोजन करने के लिए कहा था। यह भी कहा गया था कि वायु प्रदूषण ना हो और अपशिष्ट के प्रबंधन भी सुनिश्चित किए जाऐं। विश्वविद्यालय ने वार्षिक मेला के आयोजन के दौरान एनजीटी के दिशा-निर्देशों को लागू करने का वादा किया था । विश्वभारती के अधिकारियों से संपर्क नहीं हो पाया। कविवर रवींद्रनाथ टैगोर के पिता महर्षि देवेंद्रनाथ ने 1894 में मेला की शुरूआत की थी और विश्वभारती विश्वविद्यालय 1951 से इसका आयोजन कर रहा है। 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement