Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. न्‍यूज
  4. NIRF Rankings 2018: IISc बेंगलुरु शीर्ष स्थान पर, IIT मद्रास बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज

NIRF Rankings 2018: IISc बेंगलुरु शीर्ष स्थान पर, IIT मद्रास बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज

केंद्रीय मानव संसाधन विकास (HRD) मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने वर्ष 2018 के लिए नेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) इंडिया रैंकिंग जारी की।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : April 03, 2018 21:39 IST
IISc Begluru
IISc Begluru

नई दिल्ली: केंद्रीय मानव संसाधन विकास (HRD) मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने वर्ष 2018 के लिए नेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) इंडिया रैंकिंग जारी की। टॉप 10 यूनिवर्सिटी की लिस्ट में लगातार दूसरे साल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc), बेंगलुरु सबसे ऊपर है। JNU-दिल्ली दूसरे और BHU-वाराणसी तीसरे स्थान पर है। वहीं, टॉप 10  मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट की लिस्ट में IIM-अहमदाबाद पहले स्थान पर है। टॉप 10 इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट की लिस्ट में पहले स्थान पर IIT-मद्रास है। इसी तरह टॉप 10 कॉलेज की लिस्ट में मिरांडा हाउस और सेंट स्टीफंस-दिल्ली ने बाजी मारी है। AIIMS को सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य देखभाल संस्थान और बेंगलूर स्थित नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिर्विसटी (NLSIU) को देश में सर्वश्रेष्ठ लॉ कॉलेज चुना गया।

मानव संसाधन मंत्रालय ने रैकिंग 9 कैटेगरी में जारी की गई है- 1. ओवरऑल 2. यूनिवर्सिटी 3. इंजीनियरिंग 4.कॉलेज 5. मैनेजमेंट 6. फार्मेसी 7. मेडिकल 8. आर्किटेक्चर 9. लॉ।

दिल्ली के कई कॉलेज जो 2017 में रैंकिंग में शामिल नहीं हुए थे, उन्होंने इस साल पहली बार आवेदन किया था। इस साल 3,954 संस्थानों ने इस रैंकिंग सिस्टम में भाग लिया था, जो पिछले साल के मुकाबले 745 आवेदक ज्दाया थे। बता दें कि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISC), बंगलूरू पिछले साल भी शीर्ष स्थान हासिल किया था।

वहीं 2017 में भी मिरांडा हाउस को कॉलेज श्रेणी में शीर्ष स्थान मिला था। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 2016 में इस रैंकिंग प्रणाली की शुरूआत की थी।

ओवर ऑल (टॉप-10) रैंकिंग 2018)

1.इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc), बंगलूरू

2. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), मद्रास
3. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, (IIT), बॉम्बे
4. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, (IIT), दिल्ली
5. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, (IIT),  खड़गपुर
6. जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, दिल्ली
7. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, (IIT),  कानपुर
8. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, (IIT),  रुड़की
9. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय    
10 अन्ना यूनिवर्सिटी, चेन्नई

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail