रोजगार के मुद्दे पर विपक्ष के निशाने पर रहने वाली मोदी सरकार अब सरकारी नौकरियों को भरने के लिए एक्शन में आ गई है। केंद्र सरकार ने सीधी भर्ती वाली नौकरियों में खाली पदों को समयबद्ध तरीके से भरने के निर्देश दिए हैं। कार्मिक मंत्रालय ने सभी विभागों और मंत्रालयों को पत्र लिखकर खाली पदों को भरने के निर्देश जारी किए हैं और साथ में इस संबंध में हर महीने की 5 तारीख को रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है। इस संबंध में सभी मंत्रालयों और विभागों को पहली रिपोर्ट 5 फरवरी तक पेश करनी होगी।
पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निवेश और विकास दर बढ़ाने को लेकर बनी मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक की अध्यक्षता की थी। इस बैठक में फैसला लिया गया कि केंद्र की नौकरियों में खाली पड़े पद जल्द से जल्द भरे जाने चाहिए। कैबिनेट कमेटी के निर्देश के बाद डीओपीटी ने सभी मंत्रालयों और विभागों को चिट्ठी लिखी
कार्मिक मंत्रालय ने केंद्र सरकार में सीधी भर्ती वाली नौकरियों में खाली पदों को समयबद्ध तरीके से भरने को लेकर नोटिफिकेशन जारी की है। इस नोटिफिकेशन में सभी मंत्रालयों/ विभागों को निर्देश दिए हैं कि केंद्र सरकार में जितनी भी सीधी भर्तियां होगीं, उसकी हर माह एक्शन टेकन रिपोर्ट देनी होगी। इसके अलावा नोटिफिकेशन में पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट कमिटी ऑन इनवेस्टमेंट का भी निर्देश दिया गया है। ग्रुप A, B और C वाले पदों की सीधी भर्ती केंद्र में होती है। इसे UPSC और SSC संचालित करती है।