Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. न्‍यूज
  4. MHRD ने शुरू किया इंग्लिश स्पोकन प्रोग्राम, घर बैठे फ्री में सीखें अंग्रेजी बोलना

MHRD ने शुरू किया इंग्लिश स्पोकन प्रोग्राम, घर बैठे फ्री में सीखें अंग्रेजी बोलना

कोरोनावायरस (कोविड-19) के जारी प्रकोप के बीच पूरा देश में लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में छात्र सबसे ज्यादा बोर हो रहे हैं। उन सभी छात्रों के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने NEAT के साथ मिलकर एक प्रोग्राम तैयार किया है जिसे englishbolo नाम दिया गया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 01, 2020 17:20 IST
mhrd starts english spoken program, learn to speak english...- India TV Hindi
mhrd starts english spoken program, learn to speak english for free at home

नई दिल्ली। कोरोनावायरस (कोविड-19) के जारी प्रकोप के बीच पूरा देश में लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में छात्र सबसे ज्यादा बोर हो रहे हैं। उन सभी छात्रों के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने  NEAT के साथ मिलकर एक प्रोग्राम तैयार किया है जिसे englishbolo नाम दिया गया है। यह प्रोग्राम छात्रों की इंग्लिश स्पीकिंग को ऑनलाइन बेहतर बनाएगा। यह प्रोग्राम पूरी तरह से मुफ्त होगा।

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी. उन्‍होनें कहा, “हमेशा से अंग्रेजी बोलना सीखना चाहते थे. NEAT, englishbolo के साथ मिलकर आपकी स्‍पोकन इंग्लिश को मुफ्त में बेहतर बनाने के लिए मौजूद है. इस मौके को जाने न दें. #Lockdown के दौरान इसका फायदा जरूर उठाएं.

क्या-क्या होगा प्रोग्राम में

इस कोर्स में इंग्लिश लैसंस, वर्किंग ट्रांस्लेशन सहित बहुत कुछ है। जिसकी मदद से आसानी से अंग्रेजी बोलना सीख सकते हैं। इसमें 100 अंग्रेजी लेसन, 10 ऑनलाइन टीचर क्लासेस, पिक्चर डिक्शनरी और प्रोनाउन सेशन प्रैक्टिस आदि चीजें उपलब्ध हैं।

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement