नई दिल्ली। कोरोनावायरस (कोविड-19) के जारी प्रकोप के बीच पूरा देश में लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में छात्र सबसे ज्यादा बोर हो रहे हैं। उन सभी छात्रों के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने NEAT के साथ मिलकर एक प्रोग्राम तैयार किया है जिसे englishbolo नाम दिया गया है। यह प्रोग्राम छात्रों की इंग्लिश स्पीकिंग को ऑनलाइन बेहतर बनाएगा। यह प्रोग्राम पूरी तरह से मुफ्त होगा।
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी. उन्होनें कहा, “हमेशा से अंग्रेजी बोलना सीखना चाहते थे. NEAT, englishbolo के साथ मिलकर आपकी स्पोकन इंग्लिश को मुफ्त में बेहतर बनाने के लिए मौजूद है. इस मौके को जाने न दें. #Lockdown के दौरान इसका फायदा जरूर उठाएं.
क्या-क्या होगा प्रोग्राम में
इस कोर्स में इंग्लिश लैसंस, वर्किंग ट्रांस्लेशन सहित बहुत कुछ है। जिसकी मदद से आसानी से अंग्रेजी बोलना सीख सकते हैं। इसमें 100 अंग्रेजी लेसन, 10 ऑनलाइन टीचर क्लासेस, पिक्चर डिक्शनरी और प्रोनाउन सेशन प्रैक्टिस आदि चीजें उपलब्ध हैं।