कोलकाता। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लागू होने की वजह से कोलकाता के कई संगठन प्रतियोगिता और नाटक समेत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन ऑनलाइन कर रहे हैं। नवीन शहर कोलकाता विकास प्राधिकरण बच्चों के लिए ऑनलाइन चित्रकला, संगीत, कविता लेखन कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं। प्राधिकरण के एक अधिकारी ने कहा कि चार से 17 वर्ष के प्रतिभागियों को प्राधिकरण की वेबसाइट पर अपना नाम पंजीकृत कराना होगा और यह बताना होगा कि उनकी रुचि किसमें है।
उन्होंने कहा कि बच्चे 14 अप्रैल तक अपना नाम पंजीकृत करा सकते हैं। प्राधिकरण के अध्यक्ष देबाशीष सेन ने कहा कि इसका मकसद बच्चों को थोड़ी खुशी का अहसास कराना और उनके चेहरे पर मुस्कुराहट लाना है। वे कई दिनों से अपने घरों में फंसे हुए हैं। ऐसा ही कदम दमदम पार्क तरूण दल दुर्गा पूजा समिति ने उठाया है। समिति ने सांस्कृतिक प्रतियोगिता के लिए मंगलवार से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू किया है। इसमें चित्रकला, काव्य पाठ, गायन प्रतियोगिता होगी।