Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. न्‍यूज
  4. लॉकडाउनः कोलकाता में कई संगठन सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं करेंगे ऑनलाइन आयोजित

लॉकडाउनः कोलकाता में कई संगठन सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं करेंगे ऑनलाइन आयोजित

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लागू होने की वजह से कोलकाता के कई संगठन प्रतियोगिता और नाटक समेत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन ऑनलाइन कर रहे हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 08, 2020 17:46 IST
many organizations will organize cultural events and...- India TV Hindi
many organizations will organize cultural events and competitions in kolkata

कोलकाता। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लागू होने की वजह से कोलकाता के कई संगठन प्रतियोगिता और नाटक समेत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन ऑनलाइन कर रहे हैं। नवीन शहर कोलकाता विकास प्राधिकरण बच्चों के लिए ऑनलाइन चित्रकला, संगीत, कविता लेखन कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं। प्राधिकरण के एक अधिकारी ने कहा कि चार से 17 वर्ष के प्रतिभागियों को प्राधिकरण की वेबसाइट पर अपना नाम पंजीकृत कराना होगा और यह बताना होगा कि उनकी रुचि किसमें है।

उन्होंने कहा कि बच्चे 14 अप्रैल तक अपना नाम पंजीकृत करा सकते हैं। प्राधिकरण के अध्यक्ष देबाशीष सेन ने कहा कि इसका मकसद बच्चों को थोड़ी खुशी का अहसास कराना और उनके चेहरे पर मुस्कुराहट लाना है। वे कई दिनों से अपने घरों में फंसे हुए हैं। ऐसा ही कदम दमदम पार्क तरूण दल दुर्गा पूजा समिति ने उठाया है। समिति ने सांस्कृतिक प्रतियोगिता के लिए मंगलवार से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू किया है। इसमें चित्रकला, काव्य पाठ, गायन प्रतियोगिता होगी।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement