नई दिल्ली। कोविड-19 वैश्विक महामारी को देखते हुए सरकार ने केंद्रीय विद्यालय को अस्थाई तौर पर पृथक (आइसोलेशन) केंद्र के रूप में बदलने की योजना बनाई है। कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाने के लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है। कोरोना को देखते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कुछ केंद्रीय विद्यालयों को आइसोलेशन वार्ड के रूप में तैयार किया है लॉकडाउन के चलते स्कूल बंद चल रहे है इसे देखते हुए सरकार ने केंद्रीय विद्यालय के भवनों को आइसोलेशन वार्ड में तबदील कर दिया है।मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है। उत्तराखंड के जोशी मठ, मध्य प्रदेश के ग्वालियर, पंजाब के मालवा और राजस्थान के सीकर और उत्तर प्रदेश के रुड़की में इन केंद्रीय विद्यालयों को आइसोलेशन सेंटर का रूप दिया गया है।