Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. न्‍यूज
  4. जेएनयू, पीएचडी, एमबीए में दाखिले का फॉर्म भरने की तारीखें बढ़ीं

जेएनयू, पीएचडी, एमबीए में दाखिले का फॉर्म भरने की तारीखें बढ़ीं

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए जेएनयू, इग्नू पीएचडी, होटल मैनेजमेंट समेत कई अन्य प्रवेश परीक्षाओं का फार्म भरने की आखरी तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 30, 2020 19:45 IST
jnu, ​​phd, mba admission dates extended
jnu, ​​phd, mba admission dates extended

नई दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए जेएनयू, इग्नू पीएचडी, होटल मैनेजमेंट समेत कई अन्य प्रवेश परीक्षाओं का फार्म भरने की आखरी तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया है। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने गुरुवार को कहा कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के महानिदेशक को विभिन्न परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तिथि आगे बढ़ाने की सलाह दी गई है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, "इसके अंतर्गत जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय द्वारा ली जाने वाली प्रवेश परीक्षाएं, इग्नू पीएचडी, आईसीएआर परीक्षा, एनसीएचएम जी और प्रबंधन कोर्स की दाखिला परीक्षाएं शामिल हैं।" इन सभी परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन फार्म भरने की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी गई है।

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी यानी 'एनटीए' द्वारा जारी किए गए एक आदेश के मुताबिक, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरने की तारीख 15 मई तक बढ़ा दी गई है। नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट 'जी' का फॉर्म भरने की तारीख भी 15 मई कर दी गई है।

इसी तरह इग्नू से पीएचडी और एमबीए का फॉर्म भरने की तारीख दी 30 अप्रैल से बढ़ाकर 15 मई कर दी गई है। इंडियन काउंसिल फॉर एग्रीकल्चरल रिसर्च का फॉर्म भरने की तारीख भी 15 मई की गई है। वहीं, ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट का फॉर्म 5 जून तक भरा जा सकेगा।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सीबीएसई, एनआईओएस और एनटीए को परीक्षाओं के संशोधित कार्यक्रम तैयार करने का भी निर्देश दिया है। इसके साथ ही स्वायत्त निकायों और एनसीईआरटी को वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर तैयार करने को कहा है।मंत्रालय ने यह कदम इसलिए उठाया है, ताकि सभी छात्र इन परीक्षाओं के लिए सरलता और सुलभता के साथ आवेदन कर सकें।

कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने नीट परीक्षाएं भी स्थगित करने का निर्णय लिया है। नीट परीक्षाओं के लिए एडमिशन कार्ड जारी किए जाने थे, लेकिन यह कार्ड जारी नहीं किए गए और फिर मंत्रालय ने नीट परीक्षाएं स्थगित करने की सूचना जारी कर दी।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब छात्रों को प्रवेश परीक्षाएं देने के लिए दूसरे शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। 'जी' की मुख्य प्रवेश परीक्षा समेत विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा में यह सुविधा प्रदान की जाएगी। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी यानी एनटीए ने इसके लिए आवश्यक प्रावधान किए हैं।'जी मैन एनटीए' की वेबसाइट पर छात्रों के लिए अपने परीक्षा केंद्र या शहर चुनने का विकल्प जारी कर दिया गया है।

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement