Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. न्‍यूज
  4. जामिया मिलिया इस्लामिया ने चार नए कोर्सेस को किया पेश, पढ़ें पूरी जानकारी

जामिया मिलिया इस्लामिया ने चार नए कोर्सेस को किया पेश, पढ़ें पूरी जानकारी

जामिया मिलिया इस्लामिया ने गुरुवार को उद्यमिता विकास कार्यक्रम (ईडीपी) के तहत चार नए कोर्स पेश किए हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : July 12, 2019 15:51 IST
jamia milia islamia news
jamia milia islamia news

जामिया मिलिया इस्लामिया ने गुरुवार को उद्यमिता विकास कार्यक्रम (ईडीपी) के तहत चार नए कोर्स पेश किए हैं। इन कोर्सेस को वर्सिटी सेंटर फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप द्वारा चलाया जाएगा। बता दें कि इन्हें राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (NSIC) और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME) के सहयोग से शुरू किया गया है।आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है।

इन कोर्सेस के नाम इस प्रकार हैं-

  1. सेल्स एंड मार्केटिंग

  2. ग्रूमिंग ऑफ फैक्ट्री ऑपरेशन या असेंबली लाइन या पैकेजिंग

  3. सीएनसी (कंप्यूटर-कंट्रोल्ड मशीन) बेसिक ट्रेनिंग

  4. सीएनसी (कंप्यूटर-कंट्रोल्ड मशीन) एडवांस ट्रेनिंग।

केंद्र पहले से ही पीईटी बोतल मैन्युफैक्चरिंग और पेयजल पैकेजिंग, बेकरी प्रोडक्ट्स, स्पाइस ग्राइंडिंग और पैकेजिंग, पेपर कप या ग्लास या प्लेट्स मैन्युफैक्चरिंग और सिलाई और कढ़ाई प्रशिक्षण पर उद्यमिता विकास कार्यक्रम चला रहा है। लाइवलीहुड बिजनेस इन्क्यूबेशन (LBI) केंद्र में ये पाठ्यक्रम 'स्कीम फॉर प्रमोशन इनोवेशन' के तहत चलाए जा रहे हैं। इन प्रोग्राम्स के उद्देश्य स्टार्ट-अप उद्यमियों की आकांक्षा के बीच स्वरोजगार सृजन करना है।

सेल्स एंड मार्केटिंग, ग्रूंमिंग ऑफ फैक्टरी ऑपरेशन या असेंबली लाइन या पैकेजिंग और सीएनसी यानी कंप्यूटर नियंत्रित मशीन कोर्सेस में प्रवेश के लिए, न्यूनतम योग्यता कक्षा 12वीं पास निर्धारिक की गई है। ध्यान दें, सेल्स एंड मार्केटिंग, ग्रूमिंग ऑफ फैक्ट्री ऑपरेशन या असेंबली लाइन या पैकेजिंग कोर्स मात्र एक महीने का है जबकि सीएनसी (कंप्यूटर-नियंत्रित मशीन) एडवांस ट्रेनिंग दो महीने की होती है।

विश्वविद्यालय ने कहा है कि कोर्स पूरा होने के बाद सफल उम्मीदवारों को नौकरी प्रदान की जाएगी। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement