IOCL recruitment: इंडियन ऑयल कोर्पोरेशन लिमिटेड ने अपनी वेबसाइट www.iocl.com पर असिस्टेंट जूनियर इंजीनियर के पद के लिए 23 रक्तियों की घोषणा की है। इच्छुक अभ्यार्थी 5 जनवरी 2018 से लेकर 10 जनवरी 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों का चुनाव लिखित परीक्षा और एसपीपीटी (SPPT) के आधार पर होगा। इचछुक उम्मीदवार IOCL की वेबसाइट से पूरी जानकारी ले सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 10 जनवरी है।
योग्यता (इनमें से कोई एक) :
- किसी भी मान्यता प्राप्त युनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 3 वर्ष के डिप्लोमा कोर्स में औसत 50% अंक से पास होना
- मैट्रिक में आईटीआई के साथ फिटर ट्रेड में पास क्लास
- केमिकल रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग में 3 वर्ष की डिप्लोमा डिग्री
- किसी भी मान्यता प्राप्त युनिवर्सिटी से गणित, फिजिक्स, केमेस्ट्री या इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री में बीएससी में जेनेरल और ओबीसी का 50% से पास होना, एस सी अभ्यार्थियों के लिए 45% से पास होना।
आयुसीमा : उम्मीदवार 31.12.2017 तक 18 से 26 साल का होना चाहिए। एससी के लिए 5 साल की छूट और ओबीसी के लिए 3 साल की छूट।
सेलेरी : 11900 - 32000 प्रति माह
आवेदन शुल्क : आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा, यानि एप्लीकेशन फॉर्म फ्री होगा।