Monday, January 12, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. न्‍यूज
  4. आईआईटी बॉम्बे का बड़ा फैसला, अगले सेमेस्टर में पूरी तरह से ऑनलाइन होगी पढ़ाई

आईआईटी बॉम्बे का बड़ा फैसला, अगले सेमेस्टर में पूरी तरह से ऑनलाइन होगी पढ़ाई

आईआईटी बॉम्बे का बड़ा फैसला, अगले सेमेस्टर में पूरी तरह से आनलाइन होगी पढ़ाई

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jun 25, 2020 12:11 pm IST, Updated : Jun 25, 2020 12:19 pm IST
IIT Bombay- India TV Hindi
Image Source : FILE IIT Bombay

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे ने कोरोना वायरस को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। आईआईटी बॉम्बे के अनुसार अगले सेमेस्टर में यहां पढ़ाई पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। आईआईटी के निदेशक के मुताबिक, COVID-19 महामारी के मद्देनजर छात्रों को आमने-सामने लेक्चर के लिए नहीं बुलाएगा। बता दें कि किसी भी आईआईटी पहली बार आनलाइन पढ़ाई का फैसला किया है।

 

आईआईटी-भुवनेश्वर परीक्षा ऑनलाइन आयोजित करेगा

आईआईटी भुवनेश्वर ने स्नातक के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित करने का निर्णय लिया है ताकि विद्यार्थी समय से स्नातक की डिग्री हासिल कर सकें। संस्थान की ओर से बुधवार को जारी बयान में कहा गया कि आईआईटी- भुवनेश्वर सीनेट ने ‘ मूल्यांकन के मानकों के साथ बिना समझौता किए हुए संस्थान के नियमों और विद्यार्थियों के स्नातक सुनिश्चित करने के लिए’ यह निर्णय लिया है। बयान में कहा गया है कि विद्यार्थी इस संबंध में जारी दो समय-सारिणी में से किसी एक को चुन सकते हैं। पहली समय-सारिणी के अनुसार परीक्षा 24 जून से शुरू होगी और दूसरी की जुलाई के अंतिम सप्ताह में या अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू होगी। बयान में बताया गया है कि अगर कोविड-19 महामारी से जुड़ी परिस्थतियां ठीक होती हैं तो वह संस्थान आ सकते हैं और परीक्षा दे सकते हैं।

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें एजुकेशन

Advertisement
Advertisement
Advertisement