Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. न्‍यूज
  4. भारतीय उच्चायुक्त ने बांग्लादेश के एक स्कूल को 2 बसों की सौगात दी

भारतीय उच्चायुक्त ने बांग्लादेश के एक स्कूल को 2 बसों की सौगात दी

बांग्लादेश में भारतीय उच्चायुक्त रीवा गांगुली दास ने एक वर्चुअल समारोह में छायानौत द्वारा संचालित नालंदा उच्चा विद्यालय को दो स्कूल बसों की सौगात दी। रीवा गांगुली ने कहा, "हम बांग्लादेश के साथ अपनी दोस्ती का आगे बढ़ाते हैं अैर स्कूल को सपोर्ट कर हम गौरवांवित महसूस कर रहे हैं

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 31, 2020 14:35 IST
Indian High Commissioner handed over 2 buses to a school in...- India TV Hindi
Image Source : GOOGLE Indian High Commissioner handed over 2 buses to a school in Bangladesh

ढाका। बांग्लादेश में भारतीय उच्चायुक्त रीवा गांगुली दास ने एक वर्चुअल समारोह में छायानौत द्वारा संचालित नालंदा उच्चा विद्यालय को दो स्कूल बसों की सौगात दी। रीवा गांगुली ने कहा, "हम बांग्लादेश के साथ अपनी दोस्ती का आगे बढ़ाते हैं अैर स्कूल को सपोर्ट कर हम गौरवांवित महसूस कर रहे हैं।"इस अवसर पर बोलते हुए उच्चायुक्त ने कहा कलाकारों के पीढ़ियों को प्रशिक्षण देकर, उन्हें प्रमोट करके, छायानौत ने बांग्लादेशी समाज और मूल्य प्रणाली में गहरी छाप छोड़ी है।

गांगुली ने कह कि स्कूल बसों को स्कूल प्रबंधन और छायानौत को सौंपा गया है, ताकि छात्रों के आने-जाने के रूटीन को सरल बनाया जा सके।नालंदा उच्चा विद्यालय और छायानौत के अधिकारियों ने भारत के उच्चायुक्त को इस उपहार के लिए शुक्रिया कहा है और कहा है कि यह उनके क्रियाकलापों के लिए एक बड़ी सहायता है।इस ऑनलाइन समारोह में छायानौत के कार्यकारी अध्यक्ष सरवर अली, उपाध्यक्ष अनाम शकिल, नालंदा उच्चा विश्वविद्यालय की प्रधानाध्यापिका शुमोना बिश्वास ने भाग लिया।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement