Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. न्‍यूज
  4. IIT JEE 2018: भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थानों में प्रवेश के लिए जेईई मेंस परीक्षा संपन्न

IIT JEE 2018: भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थानों में प्रवेश के लिए जेईई मेंस परीक्षा संपन्न

IIT JEE Mains 2018 परीक्षा रविवार को देश के अलग-अलग सेंटर्स में संपन्न हो गई...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : April 08, 2018 17:40 IST
IIT JEE Main Exam 2018 | PTI Representational Image
IIT JEE Main Exam 2018 | PTI Representational Image

IIT JEE Mains 2018 परीक्षा रविवार को देश के अलग-अलग सेंटर्स में संपन्न हो गई। इस ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन CBSE के जरिए किया जाता है। देश भर में सुबह साढ़े 9 बजे यह परीक्षा एक साथ शुरू हुई। इस परीक्षा में पास टॉप 2,24,000 परीक्षार्थी JEE Advanced के लिए योग्य होंगे। आपको बता दें कि देश के ख्याति प्राप्त इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (IIT) में दाखिला लेने के लिए ये परीक्षाएं पास करनी होती हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार IIT JEE Mains 2018 Exam में देशभर से 11 लाख परीक्षार्थियों ने भाग लिया।

आज परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर में मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरना था, जिसके चलते उन्हें एग्जाम सेंटर पर सुबह 7 बजे तक पहुंच जाना था। जेईई-मेंस के लिए ऑनलाइन टेस्ट का आयोजन 15 और 16 अप्रैल, 2018 को होगा। परीक्षा का आयोजन देश और विदेश के 112 शहरों में स्थित कई केंद्रों पर हो रहा है। इस परीक्षा में छात्रों को मोबाइल फोन, कैलकुलेटर इलेक्ट्रॉनिक वॉच, लॉग टेबल, किताब, नोटबुक, प्रिंटेड या लिखित सामग्री आदि ले जाना मना है।

खास बात यह है कि IIT ने इस साल अपने यहां लड़कियों के लिए 779 सीटें आरक्षित रखी हैं। बीटेक प्रोग्राम में घटते लैंगिंक अनुपात को बराबरी पर लाने के लिए यह कदम उठाया गया है। वहीं, बोर्ड परीक्षा में पेपर लीक के प्रकरण को देखते हुए सीबीएसई भी काफी सतर्कता बरत रही है। इस बार केंद्र व्यवस्थापकों को भी मोबाइल फोन लाने पर रोक लगा दी गई है। JEE Advanced की परीक्षा 20 मई को आयोजित की जाएगी।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail