IGNOU Admission 2020: छात्रों के लिए अच्छी खबर है दरअसल इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी IGNOU ने जुलाई -2020 सेशन के लिए होने वाले एडमिशन को घोषणा अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर कर दी है। जिन कार्यक्रमों कें लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हुए हैं उनमें मास्टर डिग्री, स्नातक डिग्री, पीजी डिप्लोमा, पीजी सर्टिफिकेट और सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स और अप्रेसिएशन लेवल के कार्यक्रम शामिल हैं। इग्नू के किसी कोर्स में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी 31 जुलाई 2020 से पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
छात्रों की सहूलियत के लिए यूनिवर्सिटी ने एक छात्र सेवा केंद्र स्थापित किया है. इसके जरिए छात्र ssc@ignou.ac.in, 011-29572513, और 29572514 पर किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं। इसमें पंजीकरण डिवीजन के लिए csrc@ignou.ac.in, 011-29571301, 29571528 पर संपर्क करने के साथ विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र / अध्ययन केंद्रों के बारे में भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।