Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. न्‍यूज
  4. गोवा में जल्द शुरू होगी सरकारी पदों पर भर्ती प्रक्रिया, सीएम प्रमोद सावंत ने दिए संकेत

गोवा में जल्द शुरू होगी सरकारी पदों पर भर्ती प्रक्रिया, सीएम प्रमोद सावंत ने दिए संकेत

सीएम सावंत ने ग्रेड सी कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया को लेकर कहा कि हम जल्द से जल्द इन पदों पर भर्ती करेंगे।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 13, 2020 8:54 IST
Government jobs, recruitment, goa cm, pramod sawant - India TV Hindi
Image Source : PTI Government jobs recruitment to start soon says goa cm pramod sawant 

नई दिल्ली। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि राज्य सरकार जल्द से जल्द सरकारी पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी। बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी नौकरियों के लिए उम्मीदवारों को थोड़ा इंतजार करना होगा क्योंकि वैश्विक कोविड-19 महामारी के कारण गोवा कर्मचारी चयन आयोग (जीएसएससी) के माध्यम से होने वाली 2,000 से अधिक ग्रेड 'सी' कर्मचारियों की भर्ती में देरी हुई है।

सीएम सावंत ने ग्रेड सी कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया को लेकर कहा कि हम जल्द से जल्द इन पदों पर भर्ती करेंगे। उन्होंने कहा कि क्लास 'सी' श्रेणी के कर्मचारियों में क्लर्क, चपरासी, ड्राइवर, पुलिस अधीक्षक, पुलिस कांस्टेबल, टिकट कलेक्टर, अपर डिवीजन क्लर्क आदि के स्तर के पद शामिल हैं। यह लगभग एक वर्ष है कि सरकार ने एक प्रमुख भर्ती अभियान नहीं चलाया है। बता दें कि, लगभग एक साल हो गया है, सरकार के पास प्रमुख भर्ती अभियान नहीं है।

आर्थिक पुनरुद्धार समिति की रिपोर्ट पर बोलते हुए सावंत ने कहा कि राज्य सरकार रिपोर्ट का अध्ययन कर रही है और समिति ने जो सुझाव दिए हैं उस पर विचार किया जा रहा है। बता दें कि, राज्य की आर्थिक पुनरुद्धार समिति ने राज्य सरकार को सौंपी अपनी अंतिम रिपोर्ट में, गोवा को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कृषि और संबद्ध गतिविधियों को बढ़ावा देने पर अधिकतम जोर दिया था। समिति ने सिफारिश की है कि टैक्सी ऑपरेटरों, जो पर्यटन में मंदी और कोविद -19 महामारी के कारण काफी प्रभावित हुए हैं, किसानों को वस्तुओं की आपूर्ति करने और अपनी उपज को बाजारों या बागवानी दुकानों तक पहुंचाने के लिए कृषि क्षेत्र के साथ एकीकृत किया जाना चाहिए।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement