Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. न्‍यूज
  4. गोवा सरकार ने कॉलेजों में ऑनलाइन दाखिले शुरू किए

गोवा सरकार ने कॉलेजों में ऑनलाइन दाखिले शुरू किए

कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर गोवा सरकार ने राज्य उच्च शिक्षा निदेशालय (डीएचई) से संबद्ध सभी कॉलेजों में बुधवार से ऑनलाइन दाखिले शुरू कर दिए हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 15, 2020 11:12 IST
 Goa government started online admission in colleges
Image Source : FILE PHOTO  Goa government started online admission in colleges

कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर गोवा सरकार ने राज्य उच्च शिक्षा निदेशालय (डीएचई) से संबद्ध सभी कॉलेजों में बुधवार से ऑनलाइन दाखिले शुरू कर दिए हैं। केंद्रीकृत ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत छात्र विभिन्न डिग्री पाठ्यक्रमों के लिए डीएचई के पोर्टल पर दाखिले के लिए आवेदन दे सकते हैं और उन्हें कॉलेज आने की आवश्यकता नहीं है। गोवा शिक्षा विभाग ने मंगलवार को जारी परिपत्र में कहा कि राज्य में सभी सरकारी और सहायता प्राप्त कॉलेजों में अकादमिक वर्ष 2020-21 के लिए ऑनलाइन दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी।

इसमें कहा गया है, ‘‘बैचलर ऑफ आर्ट्स (बीए), बैचलर ऑफ कॉमर्स (बीकॉम), बैचलर ऑफ साइंस (बीएससी), बैचलर ऑफ कम्प्यूटर ऐपलीकेशंस (बीसीए), बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए), कानून, संगीत, गृह विज्ञान, कृषि, बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड) और अन्य पाठ्यक्रमों के लिए डीएचई गोवा के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत सरकारी और सहायता प्राप्त कॉलेजों में ऑनलाइन दाखिले 15 जुलाई 2020 से शुरू होंगे।’’ डीएचई ने कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण पैदा हुई चुनौतियों को देखते हुए गृह मंत्रालय के दिशा निर्देशों के तहत यह सिफारिश की गई है कि आगामी अकादमिक सत्र के लिए दाखिले समेत लोगों की मौजूदगी वाली किसी भी अकादमिक गतिविधि से बचा जाए।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement