नई दिल्ली। कोरोना के मामलों के मद्देनजर सभी लोग अपने-अपने घरों में रहकर संक्रमण को रोकने में मदद कर रहे है। लगभग पूरे देश को अपनी चपेट में ले चुके कोरोना वायरल के चलते सभी स्कूल-कॉलेज और शिक्षण संस्थान बंद हैं। लॉकडाउन कर दिया गया है। कई बोर्ड और अन्य परीक्षाएं भी रद कर दी गई हैं। ऐसे में छात्र-छात्रओं को उनकी पढ़ाई में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बच्चों की पढ़ाई में आ रही बाधा को दूर करने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रलाय ने दीक्षा वेबसाइट के माध्यम से डिजिटल पहल की है, जिसके जरिये बच्चे घर बैठे अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। स्कूली बच्चे अपने स्मार्ट मोबाइल फोन पर दीक्षा वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पढ़ाई के सकते हैं। इस वेबसाइट में कक्षा 1 से लेकर 12वीं के छात्रों के लिए ऑनलाइन पाठ्यक्रम उपलब्ध है। छात्र आसानी से पढ़ाई कर सकते हैं।