दिल्ली 16000 निजी स्कूलों में नर्सरी एडमिशन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। दिल्ली के सभी स्कूलों में आज से फॉर्म मिलना शुरू हो रहा है। अभिभावक सिर्फ 25 रुपये देकर अपने पसंद के स्कूल से फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। 29 नवंबर यानी आज से ओपन कैटगरी के लिए एडमिशन होगा, जबकि ईडब्ल्यूएस श्रेणी (EWS category) के लिए 15 दिसंबर से फॉर्म भरे जाएंगे। आज से शुरू होने वाली दाखिले की प्रक्रिया 16 मार्च 2020 को समाप्त हो जाएगी।
स्कूल्स में फॉर्म भरकर सबमिट कराने की अंतिम तारीख 27 दिसंबर 2019 होगी। दाखिले के लिए पहली लिस्ट 24 जनवरी 2019 को जारी की जाएगी। इस लिस्ट के साथ में वेटिंग लिस्ट में शामिल बच्चों की सूची भी जारी की जाएगी। इस लिस्ट में बच्चे के नाम के अलावा उसे कितने अंक दिए गए हैं इसकी डीटेल भी होगी। विभाग, सभी निजी अनएडेड मान्यता प्राप्त स्कूलों में ईडब्ल्यूएस/डीजी श्रेणी के छात्रों का कम्प्यूटर के माध्यम से ड्रॉ आयोजित करेगा।
दाखिले के समय इनमें से एक डॉक्यूमेंट्स साथ रखें
- बच्चे के अभिभावक के नाम जारी राशन कार्ड या स्मार्ट कार्ड
- बच्चे या माता-पिता के नाम जारी मूल निवास प्रमाणपत्र
- अभिभावकों के नाम जारी मतदाता पहचान पत्र या आधार कार्ड
- अभिभावकों के नाम वाला बिजली-पानी-टेलीफोन का बिल या पासपोर्ट