Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. न्‍यूज
  4. सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए दिल्ली सरकार शुरू करेगी ऑनलाइन क्लासेज़, बिना परीक्षा पास होंगे 8वीं तक के बच्‍चे

सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए दिल्ली सरकार शुरू करेगी ऑनलाइन क्लासेज़, बिना परीक्षा पास होंगे 8वीं तक के बच्‍चे

लॉकडाउन की वजह से एग्जाम और पढ़ाई संभव नहीं हो पा रही है इसको ध्यान में रखते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया (Manish Sisodia) ने कहा है कि दिल्ली सरकार कक्षा 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए हर रोज 2 सब्जेक्ट्स की ऑनलाइन क्लास शुरू करेगी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 30, 2020 19:28 IST
delhi government will start online classes for students of...
delhi government will start online classes for students of government schools

लॉकडाउन की वजह से एग्जाम और पढ़ाई संभव नहीं हो पा रही है इसको ध्यान में रखते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया (Manish Sisodia) ने कहा है कि दिल्ली सरकार कक्षा 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए हर रोज 2 सब्जेक्ट्स की ऑनलाइन  क्लास शुरू करेगी। इसके लिए बच्चों को इंटरनेट प्लेटफॉर्म पर जाकर रजिस्टर करना होगा। हम बच्चों को SMSके द्वारा इसका लिंक भेज देंगे। ऑनलाइन क्लास दिल्ली सरकार की स्कूल के शिक्षक लेंगे,जो रजिस्टर करेंगे उनके डेटा का पैसा सरकार देगी

ये सिस्टम अप्रैल के पहले हफ़्ते से 12 वीं कक्षा के लिए शुरू कर दिया जाएगा उसके कुछ समय बाद 10 वीं कक्षा के लिए भी शुरू कर दिया जाएगा।अगर ज़रूरत पड़ी तो टीवी के माध्यम से भी बच्चों के लिए अलग-अलग विषयों की क्लास की जाएगी

वहीं पहली कक्षा से कक्षा 8वीं तक के सभी बच्चों को शिक्षा अधिकार के तहत 'नो डिटेंशन पोलिसी'के अनुसार अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा। आगे उन्होंने ये भी कहा कि नर्सरी से लेकर कक्षा8वीं के बच्चों को प्रत्येक दिन एक एक्टिविटी/ प्रोजेक्ट उनके माता-पिता को SMS और रिकॉर्ड किए गए फोन कॉल के माध्यम से भेजी जाएगी

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement