Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. न्‍यूज
  4. Covid-19: ओडिशा में सरकारी स्कूलों के 10वीं कक्षा के छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा दी जाएगी

Covid-19: ओडिशा में सरकारी स्कूलों के 10वीं कक्षा के छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा दी जाएगी

कोविड-19 की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन में छात्रों की पढा़ई को बाधित होता देखकर ओडिशा सरकार ने सरकारी स्कूलों में 10वीं कक्षा के छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा देने का फैसला किया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 12, 2020 21:27 IST
covid-19 Class 10 students of government schools in odisha...- India TV Hindi
covid-19 Class 10 students of government schools in odisha to be educated through online medium

भुवनेश्वर। कोविड-19 की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन में छात्रों की पढा़ई को बाधित होता देखकर ओडिशा सरकार ने सरकारी स्कूलों में 10वीं कक्षा के छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा देने का फैसला किया है। एक अधिकारी ने कहा कि कई निजी शिक्षण संस्थानों ने पहले से ही ऑनलाइन माध्यम से लॉकडाउन में बच्चों को पढ़ाना शुरु कर दिया है लेकिन आवश्यक संसाधनों की कमी के कारण सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए अभी तक यह प्रावधान नहीं हो पाया था।

राज्य के शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने पीटीआई-भाषा को बताया कि सबसे पहले इस साल 10 वीं कक्षा में पदोन्नत होने जा रहे सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए ऑनलाइन शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी और उन्हें डिजिटल कक्षाओं के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण शैक्षणिक संस्थानों के बंद रहने की वजह से पाठ्यक्रम अधूरा रह गया है। इसलिए ऑनलाइन अध्ययन के माध्यम से इसे पूरा करने के लिए कहा गया है।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement