Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. न्‍यूज
  4. Civil services exam: नीति आयोग ने अधिकतम उम्र सीमा 27 साल करने का दिया सुझाव

Civil services exam: नीति आयोग ने अधिकतम उम्र सीमा 27 साल करने का दिया सुझाव

नीति आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने वोले सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिये अधिकतम आयु सीमा मौजूदा 30 साल....

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 20, 2018 15:58 IST
UPSC
UPSC

नयी दिल्ली: सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी करनेवालों छात्रों के लिए एक बड़ी खबर है। नीति आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने वोले सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिये अधिकतम आयु सीमा मौजूदा 30 साल से कम कर 27 साल किये जाने का सुझाव दिया है। आयोग ने 2022-23 तक इसे चरणबद्ध तरीके से लागू करने की वकालत की है। बुधवार को जारी ‘नये भारत के लिये रणनीति@75’ दस्तावेज में आयोग ने सभी सिविल सेवाओं के लिये एकीकृत परीक्षा आयोजित करने पर भी जोर दिया है। 

दस्तावेज में कहा गया है, ‘‘सिविल सेवाओं के लिये सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के मामले में अधिकतम आयु सीमा 2022-23 तक चरणबद्ध तरीके से कम कर 27 साल की जानी चाहिए।’’ इसमें यह भी कहा गया है कि केंद्र तथा राज्य स्तर पर फिलहाल 60 से अधिक अलग-अलग सिविल सेवाएं हैं। सेवाओं को युक्तिसंगत बनाने और तालमेल के जरिये इनकी संख्या कम किये जाने की जरूरत है। 

दस्तावेज के अनुसार, ‘‘केंद्रीय ‘टैलेंट पूल’ में नियुक्तियां की जानी चाहिए। उसके बाद उम्मीदवारों की क्षमता और रोजगार की जरूरत के आधार पर उनका आबंटन किया जाना चाहिए।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘सिविल सेवाओं के लिये परीक्षाओं की संख्या एक के स्तर पर लाई जानी चाहिए और इसमें अखिल भारतीय रैंकिंग की जानी चाहिए। राज्यों को भी इस पूल से नियुक्तियों के लिये प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।’’ दस्तावेज में यह भी कहा कि स्वायत्त निकायों में कर्मचारियों की सेवा शर्तों को नियमित करने और उसमें तालमेल बनाने की जरूरत है। 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail