नई दिल्ली। कोरोनावायरस के चलते 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है जिसके कारण कई परीक्षाएं स्थगित की गई हैं इसी कड़ी मे CBSE बोर्ड की परीक्षा भी शामिल है बोर्ड ने कोरोना के काऱण कई परीक्षाओं को स्थगित किया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एग्जाम से जुड़ी फर्जी सूचना वायरल हो रही थी। बोर्ड ने आज इसी सबंध में नोटिस जारी किया है। नोटिस के मुताबिक सोशल मीडिया पर सीबीएसई एग्जाम से जुड़ी फर्जी या फेक न्यूज देने वालों के खिलाफ सख्त कारवाई होगी। सीबीएसई ने कहा बोर्ड एग्जाम, मूल्यांकन, पास क्राइटिरिया को लेकर सोशल मीडिया में फेक न्यूज चल रही हैं। इससे छात्रों और उनके अभिवावको को गलत सूचना मिल रही है।
सीबीएसई ने कहा है कि बोर्ड ने फेक न्यूज को लेकर सख्त एक्शन लिया है और इन ग्रुप, व्यक्ति और लिंक पर आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई हैं। सीबीएसई ने कहा है कि सीबीएसई की किसी भी जानकारी के लिए लोग और मीडिया ऐसे फर्जी अफवाहों पर विश्वास न करें। बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर असली घोषणा करेगा।