CBSE Syllabus 2020-21: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीनियर सकेंड्री कक्षाओं के लिए हाल ही में 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए इलेक्टिव सब्जेक्ट अप्लाइड मैथेमेटिक्स की हैंडबुक जारी कर दी हैं। सीबीएसई बोर्ड वाले स्कूलों में एकेडमिक सेशन 2020-21 के दौरान कक्षा 11 और कक्षा 12 के इस नये इलेक्टिव को चुनने वाले छात्र सिलेबस और अन्य आवश्यक जानकारियां, इस हैंडबुक से ले सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड द्वारा सम्बद्ध स्कूलों को मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नये इलेक्टिव सब्जेक्ट अप्लाइड मैथेमेटिक्स के बार में हैंडबुक भेजी जा चुकी है। इसे ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है।
चूंकि यह कोर्स इसी साल से इंट्रोड्यूस हुआ है इसलिए अभी इसकी किताबें उपलब्ध नहीं हैं। इस बुक को पढ़ाई के लिए यूज़ किया जा सकता है।बता दें कि सीबीएसई ने 1 अप्रैल 2020 को एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा था कि मैथेमेटिक्स का वर्तमान सिलेबस साइंस स्ट्रीम के विषयों के साथ तो सामंजस्य में तो है, लेकिन उच्च शिक्षण संस्थानों में कॉमर्स एवं सोशल साइंस स्ट्रीम के विषयों के साथ कोई सामंजस्य नहीं है। बोर्ड ने विज्ञप्ति में कहा कि अप्लाइड मैथेमेटिक्स के जरिए क्रिटिकल थिंकिंग, प्रॉब्लम सॉल्विंग, लॉजिकल रीजनिंग और मैथमेटिकल थिंकिंग जैसे स्किल्स को इम्प्रूव किया जाएगा।