Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. न्‍यूज
  4. सीबीएसई ने डिजिटल सुरक्षा पर पाठ्यक्रम के लिए फेसबुक के साथ साझेदारी की

सीबीएसई ने डिजिटल सुरक्षा पर पाठ्यक्रम के लिए फेसबुक के साथ साझेदारी की

सीबीएसई के अधिकारियों के अनुसार, पाठ्यक्रम का उद्देश्य छात्रों के ऑनलाइन रहने के दौरान उनकी सेहत का ध्यान रखते हुए भविष्य के लिए उन्हें तैयार करना है। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 05, 2020 21:25 IST
CBSE, Facebook, digital safety, augmented reality- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV CBSE partners with Facebook for curriculum on digital safety, augmented reality

नयी दिल्ली। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने रविवार को घोषणा की कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) और फेसबुक मिलकर छात्रों और शिक्षकों के लिए ‘डिजिटल सुरक्षा और ऑनलाइन स्वास्थ्य’ तथा ‘ऑगमेंटिड रियलिटी’ पर पाठ्यक्रम शुरू करेंगे। 

निशंक ने ट्वीट किया, 'मैं सीबीएसई और फेसबुक को साझेदारी में शिक्षकों के लिए ऑगमेंटिड रियलिटी तथा छात्रों के लिए डिजिटल सुरक्षा एवं ऑनलाइन स्वास्थ्य पर कार्यक्रम शुरू करने के लिए बधाई देता हूं। मैं शिक्षकों और छात्रों को छह जुलाई से शुरू हो रहे कार्यक्रमों के लिहाज से आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित करता हूं।' 

सीबीएसई के अधिकारियों के अनुसार, पाठ्यक्रम का उद्देश्य छात्रों के ऑनलाइन रहने के दौरान उनकी सेहत का ध्यान रखते हुए भविष्य के लिए उन्हें तैयार करना है। बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'ये प्रारूप माध्यमिक स्कूलों के छात्रों के लिए हैं। पाठ्यकम सीबीएसई की वेबसाइट पर है। इस साझेदारी की अगुवाई ‘फेसबुक फॉर एजुकेशन’ कर रही है जो फेसबुक की वैश्विक पहल है।' 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement