Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. न्‍यूज
  4. British Council की मदद से अंग्रेजी बोलना सीखेंगे दिल्ली के छात्र

British Council की मदद से अंग्रेजी बोलना सीखेंगे दिल्ली के छात्र

ब्रिटिश कॉउंसिल और मैकमिलन एजुकेशन के सहयोग से 'प्रतिदिन इंग्लिश' और 'पर्सनैलिटी डेवलपमेन्ट क्लास' चलाई जाएगी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 04, 2020 17:03 IST
english speaking classes- India TV Hindi
english speaking classes

नई दिल्ली। ब्रिटिश कॉउंसिल और मैकमिलन एजुकेशन के सहयोग से 'प्रतिदिन इंग्लिश' और 'पर्सनैलिटी डेवलपमेन्ट क्लास' चलाई जाएगी। यह क्लास दिल्ली के सरकारी स्कूलों की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के पूरा होने और रिजल्ट के इंतजार में लगे बच्चों के लिए है। इससे बच्चों की सॉफ्ट स्किल बढ़ेगी। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को कहा, दिल्ली के 10वीं के करीब 1,60,000 और 12वीं के 1,12,000 बच्चे बोर्ड परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं।

दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग परसैनिलिटी डेवलेपमेंट और स्पोकन इंग्लिश की ऑनलाइन क्लास चलाएंगे, ताकि बच्चे अपने खाली समय का सदुपयोग कर सकें।सिसोदिया ने शिक्षा विभाग के सलाहकारों, अधिकारियों, शिक्षकों, अभिभावकों और बच्चों के साथ शनिवार को एक बैठक की। बैठक के बाद सिसोदिया ने कहा, हमने 9वीं क्लास के बच्चों के लिए ऑनलाइन मैथ्स की क्लास शुरू की है, जो बच्चों में भय को कम करेगा, लेकिन इंग्लिश बोलने की कला पर काम करने की भी जरूरत है। एक भी बच्चा ऐसा नहीं होना चाहिए, जिसमें यह हीनभावना हो कि वह अच्छे तरीके से संवाद नहीं कर सकता है।

हिंदी हमारी भाषा है, शिक्षा का माध्यम भी हिंदी है, लेकिन यह समझने की जरूरत है कि हम अंग्रेजी के महत्व को कम नहीं आंक सकते हैं। भविष्य में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारे बच्चों में भाषा पर नियंत्रण होना चाहिए। कोर्स की प्रकृति और स्थिति के बारे में ब्रिटिश काउंसिल और मैकमिलन एजुकेशन के प्रतिनिधि ने कहा कि "इस पूरे कोर्स को दो भागों में बांटा गया है। पहला वह है, जो बच्चों को रोजाना ्रे प्रयोग में आने वाली इंग्लिश के बारे में जानकारी देगा। जबकि दूसरे भाग में बच्चों के पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर काम किया जाएगा। जिसमें बच्चों को यह सिखाया जाएगा कि वे तनाव को किस तरह से लें और इंटरव्यू जैसी सामान्य परिस्थिति में किस तरह का व्यवहार करें।"

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement