बिहार। कोरोना का कहर बना हुआ है जिसके चलते कई परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है और स्कूलों को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है। वही कुछ ऐसे स्कूलों जो अभिवावकों से अलग अलग तरह से वसूली करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी संबध में बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने कहा है कि लॉकडाउन के कारण सारे स्कूल बंद हैं, परीक्षा भी नहीं हुई इसलिए परीक्षा का खर्च और ट्रांसपोर्ट का खर्च नहीं लिया जाना चाहिए, ट्यूशन फीस पर भी विचार करने के बारे में हमने बात की है, लॉकडाउन के बाद निजी स्कूल संचालकों की एक बैठक बुलाई जाएगी।