नयी दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के मुताबिक, इस यूनिवर्सिटी में अंग्रेजी विषय में दाखिले की होड़ सबसे ज्यादा है। दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से शेयर किए गए आंकड़ों के अनुसार, बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी में दाखिले के लिए 1,26,327 छात्रों ने आवेदन किया जबकि बीए (प्रोग्राम) में दाखिले के लिए 1,05,818 छात्रों ने आवेदन किया है।
बीए (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान में दाखिले के लिए 1,05,590 जबकि बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र के लिए 96,709 आवेदन आए हैं। सबसे कम आवेदन बीए (व्यावसायिक) पर्यटन प्रबंधन के लिए आए हैं। बीए (व्यावसायिक) मानव संसाधन प्रबंधन के लिए भी महज 53,207 आवेदन आए हैं। बीए (ऑनर्स) व्यावहारिक मनोविज्ञान के लिए 57,584 आवेदन आए हैं।
यूनिवर्सिटी ने कुल पांच कट-ऑफ सूची जारी करने की घोषणा की है। पहले कट-ऑफ की अधिसूचना 19 जून को जारी होनी है। कुल 1,44,248 छात्रों और 1,34,297 छात्राओं ने आवेदन किए हैं। अन्य आवेदकों की संख्या 29 है। डीयू के एक अधिकारी ने बताया कि 2,78,544 आवेदकों ने भुगतान कर दिया है। पिछले साल 2.20 लाख उम्मीदवारों ने भुगतान किए थे।