नई दिल्ली। भारत की अग्रणी शिक्षा केंद्रित एनबीएफसी में से एक,अवांसे फाइनेंशियल सर्विसेज ने आज पूरे देश केछात्रों के लिए एक एक्सक्लूसिव टीचर्स डे’ एजुकेशन लोन ऑफर की घोषणा की। इस स्कीम के तहत अवांसे विशेष दरें मुहैया कराने के लिए तैयार है - सभी एजुकेशन लोन पर 0.5% की छूट के साथ ही उन छात्रों को लोन प्रोसेसिंग फीस परछूट दी जाएगी, जिनके सह-कर्जदार शिक्षक हैं या जो भारत या विदेश में टीचिंग का कोर्स करना चाहते हैं। भारत में शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करने और एक उन्नतिशील शैक्षिक परिवेश को प्रोत्साहित करने के लिए अवांसे पूरे सितंबर महीने में इन रियायती दरों की पेशकश करेगी।
ज्यादा से ज्यादा छात्रों को टीचिंग कोर्स करने के लिए प्रोत्साहित करने और सक्षम बनाने वाली यह पहल भारतीय शिक्षा उद्योग की नींव को मजबूत करने के लिए बुनियादी हितधारक को सहारा देने और उसे कायम रखने की दिशा में अवांसे केसमग्र दृष्टिकोण के अनुरूप है।
अवांसे फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ श्री अमित गैंडा ने टिप्पणी करते हुए कहा, "अवांसे ने बेहद अनूठे और विकास को संभव बनाने वाले अपने उत्पादों व सेवाओं के पिटारे के जरिए एजुकेशन लेंडिंग सैगमेंट का लगातार विस्तार किया है हमारा टीचर्स डे ऑफर शिक्षा के प्रचार-प्रसार और हर योग्य भारतीय छात्र के लिए एजुकेशन लोन को सस्ता और सुलभ बनाने की दिशा में एक और कदम है। इसके माध्यम से हम अपने अकादमिक और व्यावसायिक जीवन में शिक्षकों की भूमिका को स्वीकार करने का इरादा रखते हैं और शैक्षिक सफर शुरू करने वाले उनके बच्चों की सहायता करना चाहते हैं।हम इस अवसर का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा छात्रों को टीचिंग कोर्स में दाखिला लेने के लिए प्रोत्साहित करने को लेकर भी उत्साहित हैं, ताकि इको-सिस्टम में कुशल शिक्षकों की कमी के बारे में उद्योग के मौजूदा अंतर को दूर किया जा सके। एक अग्रणी शिक्षा केंद्रित एनबीएफसी के रूप में, अवांसे भारतीय शिक्षा जगत में समग्र रूप से विकसित होते माहौल को सुविधाजनक बनाने के लिए कोशिशों में लगातार जुटी हुई है।
एक ग्राहक केंद्रित, डिजिटल रूप से फुर्तीली संस्कृति और प्लेटफॉर्म के लिए व्यापक रूप से पहचानी जाने वाली अवांसे फाइनेंशियल सर्विसेज ने एजुकेशन लेंडिंग के परिदृश्य में अपनी एक मजबूत जगह बनाई है। लोन की मंजूरी के लिए इंडस्ट्री में श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ टर्नराउंड की पेशकश के लिए उत्पादों और सेवाओं की व्यापक श्रृंखला के साथ अवांसे अपने ग्राहकों के व्यापक आधार को बेहतरीन सेवाएं उपलब्ध करा रही है, जिसमें एजुकेशन लोन और एजुकेशन इंस्टीट्यूशनल लोन पोर्टफोलियो शामिल हैं।
अवांसे के विषय में:
अवांसे फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड एक नए जमाने की, शिक्षा केंद्रित एनबीएफसी है, जिसका मिशन प्रत्येक योग्य भारतीय छात्र को निर्बाध और किफायती एजुकेशन फाइनेंसिंग उपलब्ध कराना है। कंपनी दो सैगमेंट में लोन प्रदान करती है।
एजुकेशन लोन - स्कूल से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक छात्र के समूचे शिक्षा जीवनचक्र की जरूरतें पूरी करने के लिए डिजाइन किए गए ऋण।
- उच्च शिक्षा - अंतरराष्ट्रीय और घरेलू अध्ययन के लिए लोन
- ई-लर्निंग के लिए एजुकेशन लोन
- स्कूल फीस फाइनेंसिंग
- कौशल विकास पाठ्यक्रमों के लिए एजुकेशन लोन
एजुकेशनल इंस्टीट्यूशनल लोन - भारत में शैक्षिक संस्थानों की कार्यशील और विकास पूंजीगत जरूरतों की फाइनेंसिंग के लिए लोन।
अवांसे ~45 देशों के 2,000 से अधिक संस्थानों के तहत 6,500 पाठ्यक्रमों में 40,000 से अधिक अकादमिक आकांक्षियों के शिक्षा संबंधी सपने पूरे कर चुकी है। अवांसे ने ~315 शैक्षणिक संस्थानों को 8 लाख से ज्यादा छात्रों की जरूरतें पूरी करने के लिए विकास और कार्यशील पूंजी भी प्रदान की है। कंपनी के पास 27 अरब रुपए से ज्यादा की प्रबंधन के तहत संपत्ति (एसेट्स अंडर मैनेजमेंट) है। अधिक जानकारी के लिए कृपया www.avanse.com पर विजिट करें।