नई दिल्ली: दिल्ली में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दफ्तर के आगे फीस वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया। ये छात्र जेएनयू में फीस वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
जेएनयू में फीस बढ़ोतरी और हॉस्टल मैनुअल में बदलाव के खिलाफ छात्रों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। छात्रों ने मंगलवार को जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया था। उनका कहना है कि जेएनयू प्रशासन ने छात्रावास, मेस और सुरक्षा फीस में 400 प्रतिशत की वृद्धि की है। जेएनयू प्रशासन के खिलाफ सभी संगठनों के छात्र एकजुट हैं।
उल्लेखनीय है कि छात्रों का आरोप है कि प्रशासन उनकी बातें सुनने को तैयार नहीं है। इससे पहले सोमवार को छात्र कैंपस में प्रदर्शन करने उतरे और दिल्ली पुलिस से भिड़ंत हो गई। पुलिस ने छात्रों पर पानी की बौछार की, धक्का-मुक्की भी हुई लेकिन छात्र अपने प्रदर्शन और मांगों पर अड़े रहे। वहीं दूसरी ओर,दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने उम्मीद जताई कि छात्रों की मांग पर विचार किया जाएगा।