मुंबई: महाराष्ट्र में आने वाले दिनों में नौकरियों की बहार आ सकती है। राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने प्रदेश के विभिन्न विभागों खासतौर से कृषि और ग्रामीण विकास विभागों में रिक्त 36 हजार पदों को भरने की बुधवार को अनुमति दे दी। इस साल की शुरुआत में विधानसभा के बजट सत्र के दौरान फड़नवीस ने घोषणा की थी कि अगले 2 वर्षों में 2 चरणों में कुल 72 हजार रिक्त पदों को भरा जाएगा।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में बताया कि इसी के तहत पहले चरण में 36 हजार रिक्त पदों को भरा जा रहा है। इसमें बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी तंत्र को मजबूत करने के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। बयान में बताया गया कि कृषि और ग्रामीण विकास विभागों के रिक्त पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरा जाएगा।
महाराष्ट्र सरकार के इस ऐलान के बाद राज्य में नौकरियों के लिए जूझ रहे नौजवानों के लिए अच्छा मौका है। कृषि और ग्रामीण विकास विभागों के लिए यह वैकंसी निकलती है तो नौकरियों के लिए संघर्ष कर रहे नौजवानों को काफी राहत मिल सकती है।