उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए राहत भरी खबर है। योगी आदित्यनाथ ने आज इंडिया टीवी पर यूपी में शिक्षक भर्ती को लेकर बड़ी जानकारी दी है उन्होनें बताया शिक्षक भर्ती प्रक्रिया भी अंतिम चरण में शुरू हो चुकी है और 1-2 दिन में उनको पत्र जारी हो जाएंगे, उसके बाद उनकी ट्रेनिंग के बाद नियुक्ति पत्र भी दे दिया जाएगा। उन्होनें कहा इस पर बहुत व्यापक पैमाने पर हमारा कार्यचल रहा है। 1.37 लाख कॉन्स्टेबल की भर्ती हो चुकी है और ट्रेनिंग की कार्रवाई चल रही है। कुछ सर्विस में भी आ चुके हैं, कुछ अभी ट्रेनिंग से जुड़े हैं।