कोलकता : पश्चिम बंगाल पुलिस में महिलाओं की भर्ती जारी है। आवेदक पश्चिम बंगाल पुलिस की वेबसाइट policewb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 3 जनवरी 2018 से शुरू हो चुका है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 फरवरी 2018 है। ऑफलाइन आवेदन करने पर एप्लीकेशन फॉर्म और संबंधित दस्तावेज़ पश्चिम बंगाल रिक्रूटमेंट बोर्ड के पास 1 फरवरी 2018 तक पहुंच जाने चाहिए।
पद का नाम : महिला कॉन्स्टेबल
पद की संख्या : 2550
वेतन : 5400-25200/- रुप्ये
ग्रेड पे : 2600/- रुप्ये
योग्यता-
शैक्षणिक योग्यता : आवेदक पश्चिम बंगाल बोर्ड से माध्यमिक परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए
राष्ट्रीयता : भारतीय
आयुसीमा : 1 फरवरी 2018 को न्यूनतम आयु 18 वर्ष हो और अधिकतम आयु 27 वर्ष हो
सेलेक्शन प्रक्रिया तान चरणों में होगी :
-
प्रीलिमिनेरी लिखित परीक्षा
-
फिज़िकल स्टेंडर्ड और फिज़िकल क्षमता परीक्षा
-
फाइनल लिखित परीक्षा और पर्सनेलिटि टेस्ट
आवेदन शुल्क :
-
जेनरल और ओबासी के लिए 150 रुप्ये (एप्लीकेशन फी) और 20 रुप्ये (प्रोसेसिंग फी)
-
एससी और एसटी के लिए 20 रुप्ये (प्रोसेसिंग फी)
आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए होगा। फीस ई-वालेट से भी भरी जा सकती है।