नई दिल्ली। Union Budget 2020-2021 केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना दूसरा आम बजट सदन में पेश किया है। यह नए दशक का पहला आम बजट है।वहीं मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में दूसरी बार बजट पेश हो रहा है। इस बजट में हर वर्ग के लिए कई अहम ऐलान किए गए हैं। यहां वित्तमंत्री का मुख्य जोर युवाओं के रोजगार और शिक्षा को लेकर रहा। शिक्षा के क्षेत्र में वित्तमंत्री ने घोषणा करते हुए कई बड़े ऐलान किए हैं। आइए जानते हैं युवाओं की शिक्षा और रोजगार को लेकर बजट की कुछ बड़ी बातें:
- शिक्षा के क्षेत्र के लिए 99300 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है।
- स्टडी इन इंडिया मिशन की घोषणा की गई है।
- देश भर के जिलों में स्थित जिला अस्पतालों में पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज बनेंगे
- नेशनल पुलिस यूनिवर्सिटी और नेशनल फारेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी खोली जाएगी
- कौशल विकास के लिए 3000 करोड़ रुपए का आवंटन हुआ
- भारत का नौजवान नौकरी लेने वाला नही नौकरी देने वाला बनेगा
- नैशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी का गठन किया जाएगा। यह कंप्युटर बेस्ड ऑनलाइन परीक्षा के जरिए भर्ती करेगी। हर जिले में इसके लिए एक सेंटर बनेगा