SSC CGL 2018 की परीक्षा का यदि आपने ऑनलाइन आवेदन अभी तक नहीं किया है तो इसे आज ही कर दें। विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए ली जाने वाली इस परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की आज अंतिम तारीख है। जिन अभ्यार्थियों ने अब तक इसके लिए अप्लाई नहीं किया है उनके लिए इस साल आवेदन करने का यही आखिरी मौका है। आपको बता दें कि इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन ऐप्लिकेशन की प्रक्रिया 5 मई को ही शुरू हो गई थी।
आवेदकों को यह भी ध्यान रखना होगा कि उनका ऑनलाइन आवेदन SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर शाम 5 बजे तक ही स्वीकार किया जाएगा। इस परीभा के लिए जहां जनरल और ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए 100 रुपये का आवेदन शुल्क लिया जा रहा है, वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला आवेदकों के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं है। वेबसाइट पर मौजूद गाइडलाइन देखकर यह फीस आसानी से भरी जा सकती है।
SSC CGL 2018 के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
- SSC की ऑफिशल वेबसाइट पर रजिस्टर करें।
- ऑनलाइन ऐप्लिकेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें।
- निर्धारित स्थानों पर सभी डिटेल्स भरें।
- फोटो और हस्ताक्षर का फोटो अपलोड करें।
- इसके बाद आवेदन शुल्क भरें।
SSC CGL 2018 के लिए चयन की प्रक्रिया
SSC CGL की परीक्षा 4 चरणों में ली जाती है। पहले चरण की परीक्षा 25 जुलाई से 20 अगस्त तक होनी है। इसके बाद SSC काउंसिल अगले चरणों के बारे में सूचना जारी करेगी। पहले 2 चरणों की परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित होती हैं, जबकि तीसरे चरण की परीक्षा पेन-पेपर फॉर्मैट में होगी। इस परीक्षा के चौथे चरण में कंप्यूटर दक्षता का टेस्ट लिया जाएगा।