नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर्स के 2,000 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। बैंक ने इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। प्रोबेसनरी ऑफिसरों की भर्ती 3 चरणों की परीक्षा के बाद होगी। आवेदक को भर्ती प्रक्रिया के दौरान प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और ग्रुप डिस्कशन एवं इंटरव्यू से गुजरना होगा। प्रारंभिक परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में, और मुख्य परीक्षा में चुने गए उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इस भर्ती के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए sbi.co.in पर जा सकते हैं।
आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन की तारीख 21 अप्रैल को ही शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवारों को 13 मई 2018 से पहले ही अपना आवेदन करना होगा। ऑनलाइन फीस का भुगतान 21 अप्रैल से 13 मई 2018 के बीच किया जा सकता है। ऐडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख 18 जून बताई जा रही है, हालांकि इसमें परिवर्तन हो सकता है। प्रारंभिक परीक्षा 1 जुलाई 2018 और 7 जुलाई 2018 को आयोजित की जाएगी, जबकि मुख्य परीक्षा के लिए 4 अगस्त 2018 की तारीख तय की गई है।
जहां तक क्षैक्षणिक योग्यता का सवाल है, आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक होना चाहिए या केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त समकक्ष शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए। खास बात यह है कि अभी ग्रैजुएशन लास्ट इयर की परीक्षा दे रहे उम्मीदवार भी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आयु सीमा की बात करें तो आवेदक की उम्र 01.04.2018 को 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।